
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में मंगलवार को एमसीएच कालीबाड़ी जिला अस्पताल में 15, अभनपुर में 5 और बिरगांव में 6 प्रसूता महिलाओं को कुल 130 पौधे दिए गए। माताओं को पौधों की देखभाल के बारे में भी जानकारी दी गई, ताकि वे इन्हें अच्छे से लगा सकें और बड़ा कर सकें।प्रोजेक्ट ग्रीन पालना मातृत्व को प्रकृति से जोड़ने का प्रयास है। यह अभियान नवजात के जीवन की शुरुआत को खास बनाता है और साथ ही भविष्य में हरियाली और स्वच्छ वातावरण के लिए एक मजबूत आधार तैयार करता है।