राजधानी रायपुर में जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय ने एक ठेकेदार को जान से मारने की धमकी दी

Chhattisgarh Crimesराजधानी रायपुर में जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय ने एक ठेकेदार को जान से मारने की धमकी दी है। बताया जा रहा है बिरयानी का पार्सल लेने से मना करने पर डिलीवरी ब्वॉय भड़क गया और फोन पर न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि घर में घुसकर जान से मारने की धमकी भी दे दी। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। ठेकेदार ललित प्रजापति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने कोई फूड ऑर्डर नहीं किया था। अज्ञात नंबर से कॉल कर युवक ने खुद को जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय बताया और मना करने पर धमकाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। अब पढ़े क्या है पूरा मामला

 

ठेकेदार ललित प्रजापति ने पुलिस को बताया कि 21 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 1.30 बजे वह अपने घर पर मौजूद था। इसी दौरान एक अज्ञात मोबाइल नंबर से उसे लगातार 3-4 कॉल आए।

 

कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आपके द्वारा जोमैटो से बिरयानी का ऑर्डर किया गया है और पार्सल कहां देना है। ठेकेदार ने स्पष्ट किया कि उसने कोई ऑर्डर नहीं किया है और इसे रॉन्ग नंबर बताते हुए कॉल काट दिया। गाली दी और घर घुसकर मारने की धमकी दी

 

कुछ समय बाद जब वह घर के बाहर चाहत मेडिकल स्टोर पर सामान खरीद रहा था, तभी उसी नंबर से फिर कॉल आया। चूंकि वह भुगतान कर रहा था, इसलिए उसने अपने परिचित दीपक ग्वाल से फोन स्पीकर पर उठाने को कहा।

 

फोन स्पीकर में आते ही डिलीवरी बॉय ने फिर से ऑर्डर आने की बात दोहराई और ठेकेदार द्वारा मना करने पर गालियां देना शुरू कर दी और घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद ठेकेदार ने संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई। अब पढ़े पुलिस ने क्या कहा

 

सिविल लाइन पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि ठेकेदार की शिकायत पर आरोपी मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ केस दर्ज किया है। मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी डिलीवरी बॉय की पहचान व तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़कर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version