दुर्ग जिले में किराना और कंप्यूटर वर्क की दुकान में ट्रांजेक्शन शुल्क को लेकर विवाद के बाद दुकानदार के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया

Chhattisgarh Crimesदुर्ग जिले में किराना और कंप्यूटर वर्क की दुकान में ट्रांजेक्शन शुल्क को लेकर विवाद के बाद दुकानदार के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। मामला थाना उतई क्षेत्र के ग्राम उमरपोटी का है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम करगाडीह निवासी 34 वर्षीय गिरधर लाल साहू (गजपाल) ने लिखित आवेदन देकर बताया कि, उनकी ग्राम उमरपोटी में गजपाल किराना और कंप्यूटर वर्क (आधार सेवाएं) की दुकान है। दुकान पर ग्राहक डिजिटल लेन-देन के लिए आते हैं, जिस पर वह प्रति ट्रांजेक्शन 10 रुपए अतिरिक्त शुल्क लेते हैं।

10 रुपए लिए तो करने लगा मारपीट

शिकायत के मुताबिक, 20 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 1:30 बजे देव लाल टंडन का बेटा अपने छोटे भाई के साथ दुकान पर आया। आरोप है कि उन्होंने दुकान में लगे बारकोड से 200 रुपए का ट्रांजेक्शन कराया। जिस पर नियम अनुसार 10 रुपए शुल्क की जानकारी दी गई। इस बात से नाराज होकर आरोपी युवक ने गाली-गलौज शुरू कर दी और 10 रुपए को लेकर विवाद करने लगा।

सिर से बहने लगा खून

आवेदक का आरोप है कि, इसी दौरान आरोपी काउंटर पर चढ़ गया और हाथ में पहने कड़े से पीछे की ओर सिर पर वार किया, जिससे सिर से खून बहने लगा। वहीं, बाहर खड़ा उसका साथी फर्श का पत्थर उठाकर जान से मारने की धमकी देता रहा। खून बहता देख दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना के बाद पीड़ित ने खुद हॉस्पिटल, उतई में इलाज कराया। पारिवारिक परामर्श के बाद उसने थाना उतई पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत में छन्नू निषाद और श्याम रतन गजपाल को घटना का प्रत्यक्षदर्शी बताया गया है।

थाना उतई पुलिस ने आवेदन के अवलोकन पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 296, 351(3), 115(2) एवं 3(5) बीएनएस के तहत पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है। पुलिस का कहना है कि बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आरोपियों की पहचान कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version