
गौरेला थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले आरोपी ने उनकी बेटी को डरा-धमकाकर और बहला-फुसलाकर रेप किया। आरोपी ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी, जिसके कारण पीड़िता ने डर के मारे यह बात किसी को नहीं बताई।
हाल ही में जब पीड़िता के गर्भवती होने की बात परिजनों को पता चली, तो उसने पूरी घटना अपने परिवार को बताई। इसके बाद परिजनों ने गौरेला थाना पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पॉस्को एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
आरोपी भी हो सकता है नाबालिग
एफआईआर दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपी दूसरे प्रदेश भाग गया है। उसकी तलाश और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है। गौरेला थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि आरोपी भी नाबालिग हो सकता है, जिसकी पुष्टि उसकी गिरफ्तारी के बाद ही हो पाएगी। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर रही है।