कांकेर वन परिक्षेत्र के गोविंदपुर गांव में बीती रात एक तेंदुआ गांव में घुस आया

Chhattisgarh Crimesकांकेर वन परिक्षेत्र के गोविंदपुर गांव में बीती रात एक तेंदुआ गांव में घुस आया। तेंदुए ने एक बछड़े पर हमला कर उसे मार दिया और एक कुत्ते को उठाकर अपने साथ जंगल ले गया। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय अचानक पशुओं की तेज आवाजें सुनाई दीं। जब ग्रामीण बाहर निकले, तो उन्होंने देखा कि तेंदुआ बछड़े पर हमला कर रहा था। कुछ ही देर में तेंदुआ कुत्ते को उठाकर जंगल की ओर भाग गया।

तेंदुए के हमले से डरे हुए हैं ग्रामीण

क्षेत्र में लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से गांव के लोग काफी डरे हुए हैं। ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की है कि तेंदुआ अभी भी आसपास के इलाके में मौजूद हो सकता है, जिससे बच्चों और मवेशियों की सुरक्षा को खतरा है।

घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है। वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने और तेंदुए की तलाश करने की बात कही है।

Exit mobile version