
जानकारी के अनुसार, 23 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे जंगल से निकले एक भालू ने गांव के दो ग्रामीणों पर अचानक हमला कर दिया। ये ग्रामीण अपनी भैंसें चराने के लिए जंगल की ओर गए हुए थे। भालू झाड़ियों में छिपा था।
हमले में घायल हुए ग्रामीणों की पहचान भागीरथी यादव (60 वर्ष) और मुन्ना यादव (40 वर्ष) के रूप में हुई है। ग्रामीणों के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद भालू जंगल की ओर भाग गया।
दोनों घायलों को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। रेंजर महाजन साहू ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद भागीरथी यादव को बेहतर इलाज के लिए रायपुर और मुन्ना यादव को अंबिकापुर रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही डिप्टी रेंजर रामानंद यादव वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की सलाह दी है। भालू की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है।