राजिम कुंभ दुकान आवंटन में वसूली का आरोप, व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने किया प्रदर्शन

Chhattisgarh Crimes

 

गरियाबंद: राजिम कुंभकल्प मेले के शुभारंभ के साथ ही व्यवस्थाओं को लेकर विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। मेले में दुकान आवंटन के नाम पर अवैध वसूली और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए मगरलोड क्षेत्र के लोगों ने मोर्चा खोल दिया है।

लोमस ऋषि आश्रम के समीप धरना दे रहे मगरलोड क्षेत्र के व्यापारियों ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। व्यापारियों का कहना है कि मेले में दुकान आबंटन के लिए उनसे अनुचित रूप से 1 हजार रुपये की मांग की जा रही है। छोटे व्यापारियों के अनुसार, धार्मिक मेले में इस तरह की वसूली उनके आर्थिक हितों पर चोट है। इसी मांग को लेकर बड़ी संख्या में व्यापारी काम-काज छोड़कर धरने पर बैठ गए हैं।

व्यापारियों के साथ ही मगरलोड जनपद क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी प्रशासन की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट हैं। प्रदर्शन कर रहे जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि इतने बड़े आयोजन में उन्हें पूरी तरह उपेक्षित रखा गया है। न तो उनसे राय-मशविरा किया गया और न ही आयोजन की व्यवस्थाओं में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की गई। गरियाबंद जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्होंने इसे प्रशासनिक तानाशाही करार दिया है।

मेले के शुरुआती दिनों में ही हुए इस विरोध प्रदर्शन ने प्रशासनिक तैयारियों पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण ही इस तरह की स्थिति निर्मित हुई है। फिलहाल, प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और प्रशासन से पारदर्शी व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version