कसडोल विधायक संदीप साहू ने कहा कि बीजेपी सरकार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने बताया कि पहले विधायकों और मंत्रियों को निशाना बनाया गया। अब भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य उर्फ बिट्टू को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है।
बड़े स्तर पर प्रदर्शन की चेतावनी
प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि बिना सबूत के राजनीतिक विरोधियों को प्रताड़ित करने की प्रवृत्ति बंद हो। चैतन्य बघेल के खिलाफ लगे झूठे मामले वापस लिए जाएं।
कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने अपनी मनमानी नहीं रोकी, तो प्रदर्शन और बड़े स्तर पर होंगे। उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी के छल-प्रपंच को समझ चुकी है और आने वाले चुनावों में जवाब देगी।
विपक्षी दलों को टारगेट करने का आरोप
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्रा घृतलहरें ने कहा कि बीजेपी सरकार कांग्रेस पार्टी और नेताओं को बदनाम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार विपक्षी दलों को टारगेट कर झूठे मामलों में फंसा रही है।
प्रदर्शन में सुरेंद्र शर्मा, विद्याभूषण शुक्ला, जनक राम वर्मा, हितेंद्र ठाकुर, राकेश वर्मा, विक्रम गिरी, रूपेश ठाकुर, गोपी साहू, नंदेश साहू, प्रभाकर मिश्रा समेत कई नेता मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वे बीजेपी की धमकियों से नहीं डरेंगे और यह प्रदर्शन सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ जनता का आक्रोश है।