प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लिए। इन पर ‘महंगी बिजली नहीं चलेगी’ और ‘जनता की जेब पर डाका बंद करो’ जैसे नारे लिखे थे। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि भाजपा सरकार जनता को बिजली संकट में धकेल रही है। साथ ही ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को दबा रही है।
आर्थिक नाकाबंदी और चक्काजाम
प्रदर्शनकारियों ने आर्थिक नाकाबंदी और चक्काजाम किया। इससे शहर के कई हिस्सों में यातायात प्रभावित हुआ। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात रहा।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि महंगी बिजली और कटौती से जनता परेशान है। विपक्ष के नेताओं को डराने के लिए ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है।
कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।