रायपुर में चंद मिनटो में बाइक चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार हुए

Chhattisgarh Crimesरायपुर में चंद मिनटो में बाइक चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार हुए हैं। 2 आरोपियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। हालांकि पुलिस ने आरोपियों के पास से बाइक बरामद कर ली है, आरोपियों को जेल भेजा गया है। यह पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का हैं।

शुभम जुर्री ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कबीर आश्रम पंडरी रायपुर में रहता हैै। 15 जुलाई को वह स्कूटी को लेकर अपने दोस्त के यहां बोरियाखुर्द गया था। रात 9 बजे अपनी दोपहिया गाड़ी को पान ठेला के पास खड़ी किया था। कुछ देर बाद गाड़ी खड़े हुए जगह पर नहीं थी। उसने अपनी दोपहिया जाकर देखा तो पाया उसकी दोपहिया गाड़ी खड़े किए जगह पर नही थी। कोई व्यक्ति बाइक चोरी करके फरार हो गया था।

बाइक बरामद कर भेजा जेल

इस मामले में पुलिस ने आसपास खोजबीन करते हुए पूछताछ की। जिसके बाद टिकरापारा निवासी डाकेश कुमार यादव को पकड़ा गया। डाकेश ने अपने साथी अहमद रजा उर्फ शाकिब के साथ मिलकर बाइक चोरी की कबूल किया। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों से बाइक बरामद करके जेल भेज दिया हैं।

Exit mobile version