बिलासपुर रेलवे जोन में हावड़ा-मुंबई रूट की 26 ट्रेनों को 23 अगस्त से 30 अगस्त तक कैंसिल कर दिया गया

Chhattisgarh Crimesबिलासपुर रेलवे जोन में हावड़ा-मुंबई रूट की 26 ट्रेनों को 23 अगस्त से 30 अगस्त तक कैंसिल कर दिया गया है। कई गाड़ियां डायवर्ट रूट से चलाई जाएगी। बिलासपुर-झारसुगड़ा के बीच तीसरी और चौथी रेलवे लाइन को जोड़ने का काम होगा। 26 गाड़ियों में 22 एक्सप्रेस ट्रेनें और 4 मेमू ट्रेनें शामिल हैं।

गाड़ियों के रद्द होने से मुंबई-हावड़ा रूट के यात्रियों के साथ-साथ गुजरात, राजस्थान, बिहार और तेलंगाना जाने वाली यात्री परेशान होंगे। वहीं बिलासपुर और रायगढ़ के बीच मेमू के कैंसिल रहने से लोकल यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

डायवर्ट रूट से चलने वाली गाड़ियां

  • 23 अगस्त को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी 12222 हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगड़ा, टिटिलागढ़, लखोली, रायपुर होकर चलेगी।
  • 25 अगस्त को पुणे से रवाना होने वाली गाड़ी 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर, लखोली, टिटिलागढ़, झारसुगड़ा होकर चलेगी।

बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां

  • 24 से 27 अगस्त तक गोंदिया और झारसुगड़ा से चलने वाली 68861/68862 गोंदिया-झारसुगड़ा- गोंदिया पैसेंजर बिलासपुर-झारसुगड़ा-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।
  • 23, 25 और 26 अगस्त को निजामुद्दीन से चलने वाली 12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर में ही समाप्त होगी। यह गाड़ी बिलासपुर और रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी।
  • 25, 27 और 28 अगस्त को रायगढ़ से चलने वाली 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस रायगढ़ की जगह बिलासपुर से ही निजामुद्दीन के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी बिलासपुर और रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी।

कई परियोजनाओं पर चल रहा काम

रेल प्रशासन ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के साथ ही दूसरी जोन में कई परियोजनाओं पर एक साथ काम चल रहा है। इसमें बिलासपुर-झारसुगड़ा के बीच तीसरी और चौथी रेलवे लाइन परियोजना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महत्वपूर्ण परियोजना है। यह व्यस्त रेल मार्ग है, जो इस पूरे क्षेत्र को उत्तर और दक्षिण भारत से जोड़ती है।

ट्रेनों के परिचालन को और भी सुचारू और नई गाड़ियों के लिए रूट क्लियर करने नई लाइनों का निर्माण किया जा रहा है। इससे इन्फ्रास्ट्रक्चर और यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के साथ यात्री ट्रेनों की टाइमिंग भी सही होगी।

Exit mobile version