छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सोमवार को सपेरा एक घर के गेट पर अपना पिटारा भूल गया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सोमवार को सपेरा एक घर के गेट पर अपना पिटारा भूल गया। खेलते-खेलते बच्ची पिटारे के पास पहुंचे गए। जिसमें 6 फीट का नाग था। लोगों की सूचना पर RCRS टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू किया। वहीं अब सांप को पानी पिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह मामला पथरीपारा का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सपेरा सांप दिखाकर पैसे और चावल मांग रहा था। वह अपना पिटारा रमेश कुमार के घर के गेट पर भूल गया। घर के आंगन में खेल रही बच्ची पिटारे के पास पहुंच गई। राहगीरों ने बच्ची को वहां से हटाया। जब पिटारा खोला गया तो उसमें 6 फीट का नाग था। लोगों ने तुरंत पिटारे को बंद कर उस पर ईंट रख दी।

पिटारा खोलने पर 6 फीट का नाग इसकी सूचना Reptile Care and Rescuer Society (RCRS) को दी गई। आरसीआरएस के अध्यक्ष अविनाश यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सपेरा ने सांप के जहरीले दांत निकाल दिए थे। यह सपेरे अपनी सुरक्षा के लिए करते हैं। सांप काफी कमजोर था और उसे पर्याप्त भोजन नहीं मिल रहा था।

हालांकि, बाद में वन विभाग को सूचित कर सांप को जंगल में छोड़ दिया गया।

Exit mobile version