छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शिक्षकों को कमी को लेकर स्टूडेंट्स और पेरेंट्स ने  स्कूल में ताला जड़ दिया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शिक्षकों को कमी को लेकर स्टूडेंट्स और पेरेंट्स ने  स्कूल में ताला जड़ दिया है। नवागढ़ ब्लॉक के शिउड़ हाई स्कूल में अंग्रेजी और संस्कृत के शिक्षकों की कमी है। वे तत्काल नियुक्ति की मांग पर अड़े हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, स्कूल में अंग्रेजी विषय के शिक्षक अमित मैसी को पिछले तीन साल से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेजस नवागढ़ में अटैच किया गया है। दूसरे अंग्रेजी शिक्षक लक्ष्मीप्रसाद सूर्यवंशी का ट्रांसफर महंत हाई स्कूल में कर दिया गया है।

अंग्रेजी और संस्कृत की कक्षाएं पूरी तरह हो गई है बंद

ऐसे में शिउड़ हाई स्कूल में अंग्रेजी और संस्कृत की कक्षाएं पूरी तरह बंद हो गई है। स्टूडेंट्स और पेरेंट्स लगातार प्रशासन से शिक्षकों की मांग कर रहे थे। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बोर्ड परीक्षा नजदीक होने के कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

प्रशासन को पहले ही दी थी चेतावनी

स्टूडेंट्स ने पहले ही प्रशासन को चेतावनी दी थी कि अगर समाधान नहीं निकला तो वे स्कूल में ताला लगाएंगे। स्कूल के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जमा है। वे शिक्षकों की तत्काल नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन की ओर से अभी तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।

स्टूडेंट्स और पेरेंट्स का कहना है कि जब तक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होगी, स्कूल का ताला नहीं खुलेगा।

Exit mobile version