पेंड्रा तहसील के आमाडांड में शेर बहादुर ठाकुर के यहां से 84 बोरी एनपीके और डीएपी उर्वरक जब्त किया गया। झाबर में अभिषेक सोनी के गोदाम से 78 बोरी एनपीके और सुपर फास्फेट उर्वरक मिला। दोनों स्थानों पर मिले अवैध भंडारण के बाद गोदामों को सील कर दिया गया।यह कार्रवाई तहसीलदार अविनाश कुजूर, उप संचालक कृषि सत्यजीत कंवर और उर्वरक निरीक्षक हेमंत कश्यप की टीम ने की। अधिकारियों की टीम लगातार समितियों और व्यापारियों के गोदामों की जांच कर रही है।