गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में खरीफ सीजन के दौरान किसानों को खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही

Chhattisgarh Crimesगौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में खरीफ सीजन के दौरान किसानों को खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के निर्देश पर राजस्व और कृषि विभाग की टीम ने अवैध भंडारण और कालाबाजारी रोकने के लिए छापेमारी की।

पेंड्रा तहसील के आमाडांड में शेर बहादुर ठाकुर के यहां से 84 बोरी एनपीके और डीएपी उर्वरक जब्त किया गया। झाबर में अभिषेक सोनी के गोदाम से 78 बोरी एनपीके और सुपर फास्फेट उर्वरक मिला। दोनों स्थानों पर मिले अवैध भंडारण के बाद गोदामों को सील कर दिया गया।यह कार्रवाई तहसीलदार अविनाश कुजूर, उप संचालक कृषि सत्यजीत कंवर और उर्वरक निरीक्षक हेमंत कश्यप की टीम ने की। अधिकारियों की टीम लगातार समितियों और व्यापारियों के गोदामों की जांच कर रही है।

Exit mobile version