बता दें कि 13-14 जुलाई की रात अज्ञात चोर शातिर तरीके से मंदिर के अंदर घुसे थे, इसका CCTV भी सामने आया था, जिसमें सफेद कपड़ा ओढ़कर मुंह में कपड़ा बांधे चोर नजर आया था। वह भगवान को पहनाए सोने का मुकुट और कैश लेकर भागा गया था।
IG डॉ संजीव शुक्ला करेंगे खुलासा
घटना के बाद पुलिस ने कई CCTV खंगाले। हरेक बिंदुओं पर बारीकी से जांच की। जिसके बाद पुलिस आरोपी तक पहुंच पाई। फिलहाल इस बारे में स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। बुधवार यानि आज बिलासपुर रेंज के IG डॉ संजीव शुक्ला रायगढ़ पहुंचकर मामले का खुलासा करेंगे।
वित्त मंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा
मंत्री ओपी चौधरी ने अपने फेसबुक अकाउंट में लिखा है कि रायगढ़ के श्याम मंदिर में चोरी की गुत्थी सुलझा ली गई है। मंदिर से चुराए गए हमारे आराध्य के मुकुट सहित सभी सामान पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। साथ ही चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर को पुलिस ने पकड़ लिया है।
2 दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना
वहीं इस मामले को लेकर शहर में दो दिनों से इस बात की चर्चा थी कि आरोपी सरिया क्षेत्र का रहने वाला है और उसका नाम भोजराम है। हांलाकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की।
प्रेस कान्फ्रेंस से पहले खुलासा हो जाने के कारण पुलिस ने इस चोरी के मामले में पूरी गोपनियता बरती है और इसका खुलासा प्रेस कान्फ्रेंस में करने की बात कही जा रही है।