थाने में शिकायत के बाद पुलिस उस गिरोह तक पहुंची है जो रायपुर ही नहीं बल्कि अलग-अलग राज्यों के सब्जी बाजारों में इस तरह से चोरी कर 3 लेयर में वारदात को अंजाम देते है। फिलहाल पुलिस ने इस गिरोह के 6 लोगों को अरेस्ट किया हैं। आरोपियों के पास से करोड़ों का ट्रांजैक्शन भी मिला है। जिसकी जांच की जा रही है।
ये है पूरा मामला
घटना 22 जून 2025 की है। नागरिक आपूर्ति निगम में ड्राइवरी का काम करने वाले मुन्नालाल पटेल सुबह 7 बजे गुढ़ियारी स्थित पहाड़ी चौक सब्जी बाजार में सब्जी खरीदने गया था। इस दौरान किसी ने उसके शर्ट की जेब में रखा Oppo कंपनी का मोबाइल चोरी कर लिया और फोन पे की मदद से 99 हजार निकाल लिए।
थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने फोन-पे से भेजी गई रकम को फॉलो किया। जानकारी मिली कि पैसे पश्चिम बंगाल ट्रांसफर हुए हैं। खाता धारक कोलकाता पश्चिम बंगाल निवासी मुकेश कुमार था। लेकिन खाता का इस्तेमाल करने वाले शेख सुलेमान उर्फ राजन और अंकित शर्मा को पकड़ा गया।
पूछताछ में टीम के सदस्यों को पश्चिम बंगला और साहेबगंज झारखंड के 1 गिरोह के संबंध में जानकारी मिली। जो चोरी के मोबाइल फोन से उनके बैंक में जमा रकम को ऑनलाइन फोन-पे और पेटीएम के माध्यम से कई बैंकों में ट्रांसफर कर ATM से निकाल लिया करते थे। इस मामले में 4 अन्य आरोपी भी पकड़ाए। सभी को जेल भेज दिया गया है।
3 चरणों में काम करता था गिरोह
- एक समूह देश भर में बाजारों में लोगों के मोबाइल फोन चोरी करता था।
- दूसरा समूह लोगों के चोरी के मोबाइल फोन से रकम पश्चिम बंगाल में अपने साथियों के पास भेजता था, वह पैसे ATM से निकालकर झारखंड भेज देते थे।
- तीसरा समूह पैसों को अपने साथियों को कमीशन काट कर देता था।