मामला जामुल थाना क्षेत्र का है। नंदिनी थाना क्षेत्र के कोड़िया गांव निवासी किशन निर्मलकर ने जामुल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बाइक से अपने पिता को लेने हथखोज जा रहा था,
तभी सुरडुंग स्कूल के पास दोपहिया वाहन पर सवार युवकों ने उसकी बाइक रोककर चाकू दिखाते हुए उसका मोबाइल फोन और जेब में रखे 2,500 रुपए लूट लिए। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई
एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मुखबिर की सूचना और पीड़ित के बताए गए हुलिए के आधार पर संदेही अरुण जोशी को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
मोबाइल कैश बरामद
पुलिस के पूछताछ में अरुण ने अपने साथियों रोशन देवांगन, आशीष कुमार जोशी और एक नाबालिग बालक के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों से लूटा गया मोबाइल फोन और कुल 10,500 रुपए की नगदी बरामद कर ली गई है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 22 जुलाई को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, जबकि नाबालिग आरोपी के खिलाफ विधिसम्मत बाल न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।