छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 5 महीने की गर्भवती की संदिग्ध मौत

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 5 महीने की गर्भवती की संदिग्ध मौत हुई है। आरोप है कि उसके मौलाना पति ने प्रेग्नेंट महिला को पहले गर्म प्रेस से जलाया। पेट पर लात मारी, फिर टॉयलेट क्लीनर पिला दिया। महिला बेहोश हो गई। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

इसके बाद मौलाना ने बिना पोस्टमॉर्टम करवाए शव को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर ले जाकर दफना दिया। मोहल्लेवासियों ने इसकी शिकायत एसएसपी से की। परिजन ने भी हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की। जिसके बाद मिर्जापुर SDM-पुलिस को कब्र खोदकर शव को निकलवाने और पोस्टमॉर्टम कराने के लिए पत्र लिखा गया है।

जानिए क्या है पूरा मामला

पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। तालापारा स्थित मस्जिद फैजाने गरीब नवाज के पास रहने वाला मौलाना कारी बशीर तैयबा (40) 3 भाइयों के साथ मिलकर होटल चलाता है। परिजनों ने एसएसपी को बताया कि मौलाना का किसी दूसरी महिला को लेकर पत्नी सलमा (35) से 11 जुलाई को विवाद हुआ था।

रात में कारी बशीर ने भाइयों के साथ मिलकर गर्भवती पत्नी को बेहरमी से पीटा। कपड़ा प्रेस करने वाले गर्म आयरन से उसे जलाया। पेट में लात मारी। 12 जुलाई को उसे जबरदस्ती हार्पिक (टॉयलेट क्लीनर) पिलाया और छोड़ कर चला गया।

महिला बेहोश हुई तो उसकी 8 साल की बेटी ने मोहल्लेवालों को इसकी जानकारी दी। पड़ोसी जब घर पहुंचे तो देखा कि फर्श पर हार्पिक फैला था और चादर खून से सनी हुई थी।

अस्पताल प्रबंधन से मिलीभगत का आरोप

मोहल्लेवालों ने कारी बशीर को फोन किया तब उसने पत्नी को यूनिटी अस्पताल में भर्ती कराया। मोहल्लेवालों ने बताया कि 12 जुलाई की रात 10.45 बजे पत्नी की मौत हो गई। मर्ग की सूचना देने की बात कहने पर उसने अस्पताल प्रबंधन से सांठ-गांठ कर फर्जी लामा बनवाया।

इसके बाद पत्नी के शव को निजी एम्बुलेंस से सीधे उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर ले गया। मिर्जापुर मौलाना का पैतृक निवास है। महिला के परिजन भी मिर्जापुर में रहते हैं। 13 जुलाई को मौलाना ने मिर्जापुर में पत्नी का अंतिम संस्कार कर दिया।

परिजन बोले- दहेज के लिए मारपीट करता था

महिला के परिवार वालों ने मौलाना कारी बशीर अहमद पर सलमा से मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की है। इस घटना के 12 दिन बाद भाई रागीब खान मिर्जापुर से आया और बिलासपुर एसएसपी से मुलाकात की। उसने बताया कि बहन सलमा का विवाह 14 साल पहले बशीर अहमद से हुआ था। दहेज के लिए आए दिन मारपीट करता था।

पिछले कुछ साल से वे बिलासपुर रहने लगा। यहां भी आए दिन बहन के साथ मारपीट करता था। 11 और 12 जुलाई को मारपीट के बाद तबीयत बिगड़ने से अस्पताल में भर्ती कराया। उसे सलमा के टॉयलेट क्लीनर पीने से तबीयत बिगड़ने की सूचना दी गई थी।

Exit mobile version