कोरिया जिले में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 3 लोगों की मौत

Chhattisgarh Crimesकोरिया जिले में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गई। तीनों फ्रेंड की बर्थडे पार्टी से एक स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर बैकुंठपुर से चरचा की ओर घर लौट रहे थे। तभी रात 1 बजे ट्रक की टक्कर से वे सड़क किनारे फेंका गए। तीनों ने हेलमेट नहीं पहना था, सिर फटने से उनकी जान चली गई।

मृतकों में एक 17 साल की लड़की भी शामिल है। घटना 23 जुलाई की रात नेशनल हाईवे-43 पर खरवत चौक के पास हुई। वहीं हादसे के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार है। मामला चरचा थाना क्षेत्र का है।

ड़क किनारे पड़े मिले

बताया जा रहा है तीनों सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत बैकुंठपुर जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं

पुलिस के मुताबिक, घटना रात 1 बजे की है। घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिला है। कुछ दूरी पर उनकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में मिली है। तेज रफ्तार को हादसे की वजह माना जा रहा है।

मृतकों में ये शामिल

  1. एकता खाखा आनी (17 वर्ष) रामपुर
  2. अमित चेरवा (21 वर्ष) बांधपारा
  3. आशीष, रूपनगर, चरचा

    लग-अलग गांव के रहने वाले थे

    हादसे में मृत दो युवक चरचा के बांधपारा इलाके के रहने वाले थे। एक मृतक की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई है। लड़की की पहचान बैकुंठपुर जिले के रामपुर निवासी एकता खाखा के रूप में हुई है। सूचना पर परिजन बैकुंठपुर हास्पिटल पहुंचे। वहीं तीसरे मृतक की पहचान आशीष के रूप में हुई है।

    ट्रक डाइवर की तलाश जारी

    हादसे में बाइक के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस द्वारा ट्रक और उसके चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच भी कर रही है।

Exit mobile version