जशपुर में पुलिस ने मारपीट कर मोटरसाइकिल और नकदी लूटने के मामले में 19 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesजशपुर में पुलिस ने मारपीट कर मोटरसाइकिल और नकदी लूटने के मामले में 19 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान परमजीत सिंह के रूप में हुई है।

घटना 21 जुलाई 2025 की रात करीब 11 बजे की है। कलिन्दर राम अपने दोस्त से मिलकर डोड़काचौरा से घर लौट रहा था। आम बगीचा डोड़काचौरा के पास परमजीत सिंह ने उसे रोका। आरोपी ने कलिन्दर के साथ मारपीट की और उसकी बजाज पल्सर बाइक व 1000 रुपए छीन लिए।

पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूला

पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(4) के तहत मामला दर्ज किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को जशपुर बस स्टैंड से पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से 40 हजार रुपए कीमत की चोरी की बाइक, नकदी और वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जिले में गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version