छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पुलिस ने बुधवार को अपहरण और डकैती के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पुलिस ने बुधवार को अपहरण और डकैती के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ कार सवार लोगों को बंधक बनाया और धमकाकर अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर लिए थे। मामला लालबाग थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, 11 अप्रैल को एक व्यक्ति अपने तीन साथियों के साथ ग्राम बरगाही जा रहा था। बालक संप्रेक्षण गृह के पास नीली कार से आए पांच लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया। आरोपी पुरुषोत्तम साहू उर्फ जादू, नितिन साहू, राहुल सिंह, आदित्य और दादा ने पीड़ितों को जबरन कार में बैठाया।

आरोपियों ने रातभर बंधक बनाकर रखा

उन्हें एक फैक्ट्री के पास स्थित मकान में ले जाया गया। आरोपियों ने पीड़ितों को रातभर बंधक बनाकर रखा। उनके साथ मारपीट की और गाली-गलौच की। पीड़ित से 4000 रुपए कैश छीन लिए गए। अगली सुबह करीब 7:30 बजे पीड़ित मौका पाकर वहां से भाग निकले।

पीड़ित की मां को धमकाया

दोपहर 2 बजे पुरुषोत्तम और नितिन नाम के दो आरोपी स्कूटी से पीड़ित के घर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित की मां को धमकाकर अपने मोबाइल नंबर पर 20 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए।

इस पूरे मामले में पुलिस ने 29 वर्षीय नितिन साहू और 34 वर्षीय राहुल सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। मामले के तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

Exit mobile version