वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने नक्सलियों से मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की है। साथ ही सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को 50-50 हजार रुपए का चेक दिया गया है। सरेंडर करने वालों में मंगलू उर्फ रुपेश उर्फ अरुण कोमरा भी शामिल है। उस पर 10 लाख रुपए का इनाम था।वह 2003 से नक्सल संगठन में सक्रिय था और माड़ डिवीजन मिलिट्री कंपनी नंबर-1 का कमांडर था। मंगलू कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है। इनमें 2006 में गोंडबिनापाल के पास हुआ विस्फोट, 2009 में मन्हाकाल एम्बुश, 2011 में सुलंगी एम्बुश, 2017 में टेकानार के पास यात्री बस की आगजनी और 2020 में कोहकामेटा चेकपोस्ट पर फायरिंग की घटनाएं शामिल हैं।
- मंगलू उर्फ रुपेश उर्फ अरुण कोमरा
- मैनू नेगी (नरेटी) उर्फ करिया
- नरेश दुग्गा उर्फ रूपजी राम
- कारू वेड़दा उर्फ निलेश वेड़दा
- माडवी सोनमति उर्फ भीमे
- शीला उर्फ देवली पुडो
- सरादो उर्फ समीला उर्फ संगीता उसेण्डी
- मानुराम धु्रवा उर्फ भारत उर्फ बिरेन्द्र
- सुकारो नुरूटी पिता कोटीराम नुरूटी
- सोमारी कोर्राम उर्फ कविता
- राजू उर्फ सोहन नुरूटी
- सुकदू उर्फ पवन पद्दा
- असनु राम कोरसा