राजधानी रायपुर में एक बोरी के अंदर युवक की लाश मिली

Chhattisgarh Crimesराजधानी रायपुर में एक बोरी के अंदर युवक की लाश मिली है। 24 जुलाई की शाम बेंद्री गांव के पत्थर खदान में पानी के ऊपर एक बोरी तैर रही थी, तभी किसी ने बोरी के बाहर पैर निकला देखा तो थाने में सूचना दी। मामला राखी थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान दिनेश मानिकपुरी के तौर पर हुई है जो कायाबांधा का रहने वाला हैं। बॉडी तीन से चार दिन पुरानी बताई जा रही है, लाश के सिर और गले में गंभीर चोटें हैं। बॉडी का अधिकतर हिस्सा गल गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जांच में जुटी FSL और क्राइम की टीम

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार शाम 6 बजे के करीब एक लाश की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो लाश एक बोरी के भीतर थी। लाश का पैर बोरी से बाहर निकला हुआ था।

इस केस में FSL और क्राइम की टीम भी जांच में जुट गई है। पंचनामा के बाद पुलिस लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी जाएगी। मृतक के घर वालों से पूछताछ जारी हैं।

Exit mobile version