छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा  एक बड़े हादसे से बच गईं

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा  एक बड़े हादसे से बच गईं। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उनके चैंबर की फॉल सीलिंग अचानक गिर गई। घटना के समय वह स्थानीय लोगों से मुलाकात कर रही थीं। गनीमत रही कि इस हादसे में समीरा पैकरा या उनसे मिलने आए लोगों को कोई चोट नहीं आई।

जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा ने बताया कि वह पिछले तीन महीने से जिला पंचायत के अधिकारियों को सीलिंग की खराब स्थिति के बारे में बता रही थीं। उन्होंने कई बार चेतावनी दी थी कि किसी भी समय हादसा हो सकता है और मरम्मत की आवश्यकता है। ठेकेदार को काम करने का आदेश भी दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

हादसे के बाद समीरा पैकरा ने अपना कार्यालय उपाध्यक्ष के चैंबर में ट्रांसफर कर दिया है। अब जब तक उनका चैंबर ठीक नहीं हो जाता, जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष एक ही कार्यालय से काम करेंगे। बता दें कि समीरा पैकरा ने हाल ही में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी राजेश नंदनी आर्मो को 6-4 के अंतर से हराकर जिला पंचायत अध्यक्ष का पद हासिल किया था।

Exit mobile version