दुर्ग जिले में कार सवार 3 युवकों ने SDM हितेश पिस्दा के साथ बदतमीजी और धक्का मुक्की की

Chhattisgarh Crimesदुर्ग जिले में कार सवार 3 युवकों ने SDM हितेश पिस्दा के साथ बदतमीजी और धक्का मुक्की की। 24 जुलाई की रात पोटिया चौक पर इन युवकों ने पहले SDM की कार को टक्कर मारी और फिर विवाद बढ़ने पर खुद को BJP नेता बताते हुए गाली-गलौज, हाथापाई पर उतर आए।

मामला पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र का है। बात इतनी बढ़ गई कि तीनों ने SDM के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए धमकाने लगे। शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 8 अगस्त तक जेल भेज दिया गया।

8 अगस्त तक जेल में रहेंगे आरोपी

पुलिस के अनुसार, SDM हितेश पिस्दा अपनी कार से जा रहे थे, तभी रात 9 बजे पोटिया चौक पर विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। जब SDM ने इसका विरोध किया, तो कार सवार युवक उनके साथ उलझ पड़े। इनमें शामिल राकेश यादव BJYM कार्यकर्ता है।

पुलिस बुलाने पर भागे युवक

घटना के बाद SDM ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी अपनी टीम और गश्ती दल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। दुर्ग CSP अलेक्जेंडर किरो ने बताया कि शिकायत पर पुलिस ने कुछ ही समय में तीनों को पकड़ लिया और गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 8 अगस्त तक के लिए जेल भेज दिया गया।

छावनी एसडीएम हितेश पिस्दा ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि तीनों युवक काफी नशे में थे। मैं अपनी कार में अकेला था और ऑफिशियल काम से जा रहा था। मेरी कार को ठोकर मारने के बाद गाली – गलौज और बदतमीजी करने के बाद मेरा फोन छीनने का प्रयास कर रहे थे।

मैंने अपना परिचय भी बताया इसके बावजूद उन युवकों ने मेरे साथ धक्का मुक्की की। मैंने थाने में शिकायत दर्ज कराई। तीनों युवकों के खिलाफ पुलिस ने आवश्यक धाराओं के तहत कार्रवाई कर दी है।

इन 3 युवकों को पुलिस ने पकड़ा गया

  1. राकेश यादव (निवासी विद्युत नगर)
  2. विपिन चावड़ा
  3. मनोज यादव
Exit mobile version