छत्तीसगढ़ में आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा कल

Chhattisgarh Crimesबिलासपुर में PWD सब-इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल का मामला सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) अब पूरी तरह सख्त हो गया है। रविवार को आयोजित होने वाली आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा (ABA25) में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

एग्जाम सेंटर में जूते पहनकर आने पर बैन है। परीक्षार्थियों को केवल चप्पल पहनकर ही प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही, हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनना अनिवार्य किया गया है। रविवार को 200 पदों के लिए आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 33 जिलों में एक साथ आयोजित की जा रही है।

वही सुबह 10:30 बजे के बाद एग्जाम हॉल के गेट बंद कर दिए जाएगा। इसलिए कैंडिडेट​​​​​​ को समय पर पहुंचने कहा गया है। परीक्षा का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक रहेगा।

एग्जाम सेंटर में लगाए जा रहे जैमर

परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए सभी सेंटर पर जैमर लगाए गए हैं। इसके साथ ही हर परीक्षार्थी की हैंड मेटल डिटेक्टर और तलाशी की जाएगी। महिला अभ्यर्थियों की तलाशी महिला पुलिसकर्मी ही लेंगी। परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटा पहले और समाप्ति के अंतिम आधा घंटा में परीक्षा केंद्र से बाहर निकलना वर्जित होगा।

इन चीजों को ले जाने की मनाही

  • परीक्षा केंद्र पर केवल चप्पल पहनकर ही प्रवेश मिलेगा।
  • अभ्यर्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनना जरूरी है।
  • मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी पर बैन
  • बेल्ट, पर्स, गहने (कान के आभूषण सहित) परीक्षा केंद्र में प्रतिबंधित हैं।
  • काले रंग के कपड़े पहनकर ना जाए।

इन दस्तावेज को ले जाना अनिवार्य

  • परीक्षार्थियों को अपना प्रवेश पत्र व्यापम की वेबसाइट vyapameg.cgstate.gov.in से डाउनलोड कर सकते है।
  • परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए फोटोयुक्त ओरिजिनल पहचान पत्र वोटर आई ,आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटोयुक्त मार्कशीट) साथ लाना अनिवार्य है।
  • फोटो कॉपी मान्य नहीं होगी।

हेल्पलाइन नंबर

यदि किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र से संबंधित कठिनाई हो तो 0771-2972780 और मोबाइल नंबर 8269801982 पर सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version