छत्तीसगढ़ पुलिस ने जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा 2023-24 की लिखित परीक्षा के लिए पात्र उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ पुलिस ने जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा 2023-24 की लिखित परीक्षा के लिए पात्र उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट फिजिकल टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर जारी हुई है।

फिजिकल टेस्ट में जो सफल हुए, वे अब लिखित परीक्षा देंगे। यह लिस्ट cgpolice.gov.in पर जाकर देखी जा सकती है। लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए दुर्ग बालोद और बेमेतरा जिले के चयनित 1310 उम्मीदवारों को अब छत्तीसगढ़ व्यापम की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।

बता दें कि सीधी भर्ती के 570 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। इसके लिए 1 जनवरी 2024 से 6 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। वहीं, दुर्ग बालोद और बेमेतरा के लिए शारीरिक परीक्षा का आयोजन 16 नवम्बर 2024 से 11 जनवरी 2025 तक किया गया था।

Exit mobile version