जानकारी के मुताबिक, नीरज भोजसिया (41) का निहारिका में कम्प्यूटर का दुकान है। दोपहर को पत्नी संगीता (37) और सास प्रेमलता (56) घर पर मौजूद थीं। तभी एक युवक मेन गेट खोलकर अंदर कमरे में घुसा। उसने मोबाइल पर बात कर रही प्रेमलता के गले में चाकू रखकर पैसे मांगने लगा। वह अपने बेटे को बीमार बताकर पैसे की डिमांड कर रहा था। डरी-सहमी सास को देख बहू बाहर आई और उसने विरोध शुरू कर दिया।
परिजनों की सूचना पर पुलिस पहुंची
इसके बाद बदमाश ने उसके गले में भी चाकू अड़ा दिया। इस दौरान प्रेमलता का मोबाइल चालू था। परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने पुलिस को जानकारी दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घर में घुसकर आरोपी को पीछे से पकड़ लिया। इस बीच बचाव के दौरान बहू की उंगली में चोट आई है।
आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले
पकड़े गए आरोपी की पहचान खरसिया के नाभांठा निवासी राजेश बंजारे के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।