मिली जानकारी के मुताबिक सेक्स रैकेट मामले में पुलिस ने शुक्रवार को संचालिका संध्या कुमारी, अरविंद यादव, आदित्य सिंह, जैनम खातून और योगिता गंधर्व को गिरफ्तार किया है। वहीं स्पा सेंटर का मालिक फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
महीनेभर पहले भिलाई पुलिस ने सूर्या मॉल में देर रात छापेमारी की थी। स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चल रहा था। मौके से 10 लड़कियां और 3 पुरुषों को हिरासत में लिया था। इसके साथ ही कमरे से कई आपत्तिजनक चीजें भी मिलीं थीं।
जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, सुपेला पुलिस को ‘द ग्रीन डे स्पा’ में संदिग्ध गतिविधियों और सेक्स रैकेट चलाने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद पुलिस ने टीम के साथ शुक्रवार को छापेमारी की। इस दौरान 2 लड़कियां, एक महिला और 2 पुरुष मिले। छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर से कंडोम समेत संदिग्ध सामग्रियां मिली हैं।
पुलिस के मुताबिक, ‘द ग्रीन डे स्पा’ की टेलीकॉलर जैनम खातून और योगिता गंधर्व ने सेक्स रैकेट चलाने की बात कबूल की है। दोनों लड़कियों के मुताबिक, वे संचालिका के कहने पर अलग-अलग मोबाइल नंबरों से ग्राहकों से संपर्क करती थीं। उन्हें लालच देकर फोन करती थीं। इसके लिए वे 4 मोबाइल फोन का इस्तेमाल करती थीं।
स्पा सेंटर का गुमास्ता लाइसेंस होगा निरस्त
सुपेला पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटर का मालिक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से इस अवैध धंधे में संलिप्त थे। स्पा सेंटर का गुमास्ता लाइसेंस निरस्त करने नगर पालिका को प्रतिवेदन भेजा गया है।
अब पढ़िए सूर्या मॉल में सेक्स रैकेट की कहानी
इसके महीनेभर पहले भिलाई स्थित सूर्या मॉल में पुलिस ने देर रात छापेमारी की थी। यहां संचालित स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ था। पुलिस ने 10 लड़कियों और 3 पुरुषों को हिरासत में लिया। मौके से कई आपत्तिजनक चीजें भी मिली थी। मामला स्मृति नगर चौकी क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक एएसपी पद्मश्री तंवर ने अपनी टीम के साथ रेड की कार्रवाई की थी। टीम जब स्पा सेंटर पहुंची तो लगभग सभी ग्राहक थे। पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो वहां अनैतिक गतिविधियां चल रही थीं। ऐसे में पुलिस ने स्पा में काम करने वाली महिलाओं और पुरुष ग्राहकों को पकड़ा।
8 स्पा सेंटर्स पर छापेमार कार्रवाई
एएसपी तंवर ने बताया था कि उन्होंने मॉल में संचालित 8 स्पा सेंटर्स पर छापेमार कार्रवाई की है। उन्हें यहां से कई संदिग्ध, अनैतिक चीजों के साथ-साथ रजिस्टर और अन्य सबूत मिले थे। इससे साफ हो जाता है कि यहां स्पा की आड़ में देह व्यापार का धंधा संचालित हो रहा था।