छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में धारदार हथियार लहराकर लोगों को डराने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में धारदार हथियार लहराकर लोगों को डराने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रंगदारी दिखा रहे थे।

पहला मामला भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम भेंडसर का है। यहां 23 वर्षीय टुकेश कुमार यादव शीतला मंदिर तालाब के पास लोहे का धारदार चाकू लहराकर लोगों को डरा रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी पुलिस को देखकर अपने घर में छिप गया, जहां से उसे पकड़ा गया। उसके पास से 16.5 इंच लंबा लकड़ी की मुठ वाला धारदार चाकू जब्त किया गया।

दूसरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां 25 वर्षीय टुमेंद्र लहरे संतोष अस्पताल के सामने गली में स्टील का धारदार चाकू लहराकर रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही धर दबोचा और उसके कब्जे से चाकू बरामद किया।

न्यायिक रिमांड दोनों आरोपी को जेल

दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। टुकेश के खिलाफ थाना भखारा में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। जबकि टुमेंद्र के खिलाफ सिटी कोतवाली में आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

दोनों आरोपियों को शनिवार को ही न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version