जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर थाना प्रभारी निरीक्षण राम साय पैकरा (55 वर्ष) अवकाश पर गृहग्राम सूर आए थे। वे रविवार 27 जुलाई को घर में सीपेज ठीक कराने के लिए अपने पुराने मकान में जरूरत का सामान ढूंढ रहे थे। पुराने घर में पर्याप्त रौशन नहीं होने के कारण उनका हाथ खुले तरंगित तार के संपर्क में आ गया और वे तार से चिपक गए।
पत्नी ने छुड़ाया, हो गई मौत बिजली के तार से चिपककर राम साय पैकरा जमीन पर गिर गए। उन्हें खोजते हुए उनकी पत्नी पुराने घर में पहुंची, जहां उन्होंने राम साय को जमीन पर गिरे हुए देखा। उनका हाथ तरंगित तार से चिपका हुआ था और तार से चिनगारी निकल रही थी। उनकी पत्नी ने झाड़ू से मार कर बिजली के तार को अलग किया गया।
आसपास के लोगों की मदद से उन्हें सीतापुर हॉस्पिटल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हॉस्पिटल में उनके शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। सीतापुर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।
निरीक्षण राम साय पैकरा इसके पूर्व कोरिया सहित अन्य जिलों में सेवाएं दे चुके हैं। जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह ने राम साय पैकरा के निधन पर शोक जताया है।