कोतवाली पुलिस ने आरोपी को बेमेतरा पुलिस के हवाले कर दिया है। आरोपी की पहचान बेमेतरा के संबलपुर चौकी के ग्राम सोनपुरी निवासी सोहन राजपूत (30) के रूप में हुई है। वह शनिवार को शनिचरी बाजार में घूम रहा था। बेमेतरा पुलिस द्वारा जारी फोटो से हुलिया मिलने पर पुलिस ने सोहन को पकड़कर थाने लाया।
पुलिस से बचने बार-बार बदल रहा था शहर
पूछताछ के दौरान पता चला कि वह बेमेतरा जिले के संबलपुर चौकी में दर्ज हत्या के मामले का आरोपी है। पुलिस से बचने के लिए वह बार-बार अपना शहर बदल रहा था। बेमेतरा पुलिस ने उसके खिलाफ 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
आरोपी के पकड़े जाने की सूचना तुरंत एसएसपी रजनेश सिंह को दी गई। इसके बाद बेमेतरा पुलिस से संपर्क कर आरोपी को उनके हवाले कर दिया गया।