छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में तीन अलग-अलग हादसे हुए

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में तीन अलग-अलग हादसे हुए हैं। शनिवार रात सांप के डसने से 3 साल की बच्ची की मौत हो गई। इसी दिन 11 साल की बच्ची ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि रविवार सुबह नहाने के दौरान मिर्गी का दौरा पड़ने से 17 साल का लड़का डूब गया, जिससे उसकी जान चली गई।

पहली घटना बम्हनीडीह ब्लॉक के रोहदा गांव की है। यहां करैत सांप के डसने से काव्या सोनवानी की जान चली गई। जब वह जमीन पर सो रहे थी, तभी सांप ने उसके गाल के पास डस लिया।परिजन उसे रविवार सुबह 4 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों का कहना है कि समय पर इलाज मिलने पर उसकी जान बचाई जा सकती थी

नहाने दौरान मिर्गी का दौरा, मौत

दूसरी घटना अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदनिया की है। यहां 17 वर्षीय अर्जुन सिंह मौवार रविवार सुबह रोज की तरह तालाब में नहाने गया था। इसी दौरान उसे मिर्गी का दौरा पड़ा और वह डूब गया। जब तक लोग पहुंचते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ग्रामीणों की मदद से उसके शव को बाहर निकाला गया और पुलिस को सूचना दी गई।

2 साल की बहन को गोद में लेकर ट्रैक कर रही थी पार

तीसरी घटना जांजगीर-चांपा के भोजपुर फाटक के पास की है। 11 साल की रिद्धि श्रीवास्तव अपनी 2 वर्षीय बहन विभा को गोद में लेकर रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। दोनों ओर से आती ट्रेनें देखकर वह घबरा गई और ट्रेन से टकरा गई।

लोको पायलट ने तुरंत चांपा स्टेशन पर ट्रेन रोकी और RPF की मदद से घायल बच्ची को बीडीएम अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उसकी हालत गंभीर देखकर उसे जिला अस्पताल होते हुए सिम्स, बिलासपुर रेफर किया गया। हादसे में छोटी बहन विभा सुरक्षित रही। रिद्धि की मां उस समय काम पर गई थी।

Exit mobile version