जानकारी के मुताबिक, युवक और तीन युवती कनकी में लगे श्रावण मेला को देखने जा रहे थे। इस दौरान पाली-दीपका मुख्य मार्ग पर ग्राम बांधाखार स्थित तिवरता पेट्रोल पंप के पास उसकी बाइक ट्रेलर की चपेट में आ गई। जिससे बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि युवक ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया।
तीनों घायलों का इलाज जारी
हादसे के बाद ड्राइवर भाग निकला। मृतक की पहचान अभय (20) के रूप में हुई है। जबकि गंभीर रूप से घायल तीनों लड़कियों को स्थानीय लोगों ने पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। यहां उनका इलाज जारी है।
सभी पाली क्षेत्र के रहने वाले हैं और कनकी कनकेश्वर धाम मंदिर दर्शन कर मेला घूमने के लिए निकले हुए थे। पाली पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। साथ ही ड्राइवर की तलाश की जा रही है।