छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडी में  रात एक सड़क हादसे में ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडी में  रात एक सड़क हादसे में ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, तीसरे युवक ने ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचा ली। यह हादसा डौंडी-भानुप्रतापपुर मार्ग पर मॉर्चुरी के पास हुआ।

डौंडी पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान लिम्हाटोला निवासी चिम्मन साहू (35) के रूप में हुई है। वो अपने दो साथियों के साथ ट्रैक्टर से डौंडी सामान छोड़ने आया था। लौटते समय घर जल्दी पहुंचने की जल्दबाजी में ट्रैक्टर बेकाबू हुआ और पेड़ से टकरा कर पलट गया।

इस हादसे में ट्रैक्टर के इंजन में दबने से चिम्मन साहू की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर डौंडी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। डौंडी थाना प्रभारी उमा ठाकुर ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version