जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना रात करीब 1 से 2 बजे के बीच की है। बताया जा रहा कि घर पर बुधराम रहा था। इस दौरान हमलावर घर में घुसा और उस पर हमला कर दिया। बुजुर्ग की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे, तो हमलावर भाग निकला।
इलाज के दौरान बुजुर्ग ने तोड़ा दम
परिजन घायल बुजुर्ग को जिला चिकित्सालय ले गए। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही सूरजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।