छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में 70 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में 70 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग निकला। पुरानी रंजिश में हत्याकांड को अंजाम देना बताया जा रहा है। हालांकि, अभी तक वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। यह घटना सूरजपुर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना रात करीब 1 से 2 बजे के बीच की है। बताया जा रहा कि घर पर बुधराम रहा था। इस दौरान हमलावर घर में घुसा और उस पर हमला कर दिया। बुजुर्ग की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे, तो हमलावर भाग निकला।

इलाज के दौरान बुजुर्ग ने तोड़ा दम

परिजन घायल बुजुर्ग को जिला चिकित्सालय ले गए। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही सूरजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version