जानकारी के मुताबिक, छोटू राम श्रीवास (65), पत्नी कंचन श्रीवास (53) और बेटा गोविंद श्रीवास (30) कुएं में लगे मोटर पंप को निकालने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान अचानक पूरा कुआं धंस गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जबकि आपदा बचाव दल को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है।
भाई-बहन उठे तो, धंसा हुआ था कुआं
घर पर मौजूद भाई-बहन ने पुलिस बताया कि जब वे सुबह उठे तो उन्होंने कुआं धंसा हुआ पाया। बड़े भाई, मां और पिता लापता थे। जटगा चौकी प्रभारी चंद्रपाल खांडे ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
उच्च अधिकारियों को सूचना देकर आपदा प्रबंधन टीम को बुलाया गया है। परिजनों से पूछताछ में सामने आया है कि तीन लोग कुएं में धंसने से दब गए हैं। जिनका रेस्क्यू अभी जारी है।
2 महीने पहले खोदा गया था कुआं
एएसपी नीतिश ठाकुर ने बताया कि कुएं को खोदे हुए केवल दो महीने हुए हैं। लापता लोगों की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मौके पर SDRF की टीम भी बुलाई गई है।
उन्होंने बताया कि छोटू राम श्रीवास के परिवार के 3 लोग लापता है। लापता लोगों में छोटू राम भी शामिल है। जांच में पता चला कि पंप निकाला जा रहा था। यह बात भी सामने आई कि एक दिन पहले बगल में खेत की जमीन भी धंस गई थी। घटना किस कारण हुई आगे जांच की जाएगी।