बलौदाबाजार वन विभाग की टीम ने दो शिकारियों को शिकार के पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया

Chhattisgarh Crimesबलौदाबाजार वन विभाग की टीम ने दो शिकारियों को शिकार के पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के पास से तीन तीर, एक कमान, मोंगरी, चादर और टॉर्च लाइट जैसी शिकार सामग्री बरामद हुई है। यह मामला वन परिक्षेत्र सोनाखान का है।

दरअसल, वन परिक्षेत्र में वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए लगातार गश्त जारी रही है। 29 जुलाई की रात असनींद परिसर के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम जितेंद्र कुमार बरिहा (20) और प्रमोद कुमार बरिहा (20) बताया।

दोनों ग्राम बहेराभाठा, असनींद के रहने वाले हैं। ये बाइक पर सवार होकर शिकार के इरादे से वन क्षेत्र में घुसपैठ कर रहे थे। वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम, 1972 और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 2022 की धारा 9, 50, 51 के तहत मामला दर्ज किया। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Exit mobile version