व्यापम ने इस परीक्षा के अंतिम उत्तर और परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। प्रदेश में बीएससी नर्सिंग की साढ़े 7 हजार सीटें हैं। इस प्रवेश परीक्षा के परिणाम के माध्यम से शिक्षा सत्र 2025-26 के अनुसार एडमिशन दिए जाएंगे।
पिछली बार की प्रवेश परीक्षा के लिए 56 हजार ने फॉर्म भरा था। 27,884 परीक्षा में शामिल हुए थे। एंट्रेंस एग्जाम देने वाले करीब 13 हजार कैंडिडेट्स का स्कोर 50 परसेंटाइल से अधिक था। इस तरह से इस बार प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी है।
वहीं दूसरी ओर पिछली बार बीएससी नर्सिंग की करीब सात हजार सीटों में प्रवेश हुआ था। ऐसे में काउंसिलिंग की प्रक्रिया पहले शुरू हो तो अधिकांश सीटें भर जाएंगी। रिजल्ट और अधिक जानकारी के लिए छात्र वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।