छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले के गोलाकोंडा कैंप में मोबाइल टावर लगा

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ में सुकमा जिले के गोलाकोंडा कैंप में मोबाइल टावर लगा है। इस 4G टावर से आस-पास के गांव के लोगों को फायदा मिलेगा। पिछले करीब डेढ़ साल में फोर्स की सुरक्षा में नक्सलगढ़ में कुल 31 टावर लगाए गए हैं। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि अब एक दूसरे से संपर्क अच्छा होगा।

दरअसल, ‘नियद नेल्ला नार’ योजना के तहत बेहतर इंटरनेट सुविधा के लिए गांवों में मोबाइल टावर लगाए जा रहे हैं। मोबाइल कनेक्टिविटी शुरू होने से गोलाकोंडा, गुंडेम, ओईगुड़ेम, भट्टीगुड़ेम, मड़कामीपारा, तुमीरपारा, रेंगापारा समेत आस-पास के अन्य गांव के ग्रामीणों को इसका सीधा फायदा मिलेगा।

लोगों को मिलेगा फायदा

स्कूली बच्चे और अन्य एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्र भी ऑनलाइन पढ़ाई कर पाएंगे। इंटरनेट के माध्यम से देश-विदेशों की खबरों से, जानकारियों से रूबरू हो पाएंगे।

कैंप में लगा रहे टावर

बता दें कि, बस्तर में नक्सली ज्यादातर मोबाइल टावरों को भी अपना निशाना बनाते हैं। इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। यही वजह है कि बस्तर में अब जहां-जहां सुरक्षाबलों के कैंप खुलते जा रहे हैं वहां ज्यादातर मोबाइल टावर सुरक्षाबलों के कैंप में लगाए जा रहे हैं। ताकि इसकी सुरक्षा हो सके और नक्सली कोई नुकसान न पहुंचा सके।

Exit mobile version