छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में नाले में डूबने से एक युवक की मौत

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में नाले में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। ग्राम अंडा में सुखचंद वारम (41 साल) एक बारात में गए थे, 7 जुलाई की रात में लौट रहे थे तभी उन्हें एक नाला पार करना था, नाले का फ्लो बहुत तेज था, पुल के 2 फीट ऊपर से पानी बह रहा था, तभी वे बह गए।

साथियों ने तुरंत मदद के लिए लोगों को बुलाया लेकिन वे नहीं मिले। अगले दिन 8 जुलाई को बचाव अभियान चलाया गया फिर भी वे नहीं मिले। 36 घंटे बाद 9 जुलाई की सुबह उनका शव मिला है। मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र का है।

36 घंटे बाद मिला शव

7 जुलाई को सुखचंद अपने दो दोस्तों के साथ बिलाईगढ़ में एक बारात में गए थे। रात करीब 9 बजे वापसी के दौरान उन्हें बगान नाला पार करना था। नाले के पुल पर लगभग 2 फीट ऊंचाई में पानी बह रहा था।

सुखचंद ने टॉर्च की रोशनी में पुल पार करने का प्रयास किया। तेज बहाव के कारण वह नाले में बह गए। उनके साथी तुलेश्वर चंद्रा और फिरत सोनवानी ने तुरंत परिजनों और ग्राम सरपंच को सूचित किया।

सूचना मिलते ही एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी और पटवारी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य शुरू किया गया लेकिन वे नहीं मिले। अगले दिन 9 जुलाई को उनका शव मिला है।

अगले दिन भी नहीं मिला था शव

8 जुलाई को एसडीआरएफ की टीम ने बचाव अभियान शुरू किया। पहले दिन कोई सफलता नहीं मिली। लगातार खोजबीन के बाद 9 जुलाई को घटना के 36 घंटे बाद सुखचंद का शव बरामद कर लिया गया। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिजन शोक से व्याकुल हैं।

Exit mobile version