हरियाणा के रोहतक में नक्सल अर्बन नेटवर्क को NIA ने गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesहरियाणा के रोहतक में नक्सल अर्बन नेटवर्क को NIA ने गिरफ्तार किया है। ये बस्तर के दरभा का रहने वाला है। नक्सलियों के नॉर्थ रीजनल ब्यूरो को मजबूत करने का काम कर रहा था। पिछले कई दिनों से NIA की रडार पर था। वहीं NIA ने अब इसे पकड़ लिया है।

दरअसल, नक्सल मामले पर NIA की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इस बार नक्सलियों के अर्बन मॉड्यूल पर कार्रवाई हुई है। NIA की टीम ने बस्तर के दरभा क्षेत्र के रहने वाले प्रियांशु कश्यप को पकड़ा है। ये नक्सलियों के अर्बन नेटवर्क का हिस्सा था।

दिल्ली में कर रहा था पढ़ाई

जानकारी के मुताबिक, प्रियांशु दिल्ली में पढ़ाई कर रहा था। नक्सलियों की नॉर्थ रीजनल ब्यूरो (NRB) को दोबारा सक्रिय करने की कोशिश में जुटा हुआ था।

ये सामान बरामद

प्रियांशु के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, टैबलेट, मेमोरी कार्ड और माओवादी दस्तावेज जब्त किए गए हैं। जांच एजेंसी फिलहाल उससे गहन पूछताछ कर रही है। यह कार्रवाई नक्सलियों के शहरी नेटवर्क की बड़ी कमजोरी उजागर करती है।

Exit mobile version