रायपुर पुलिस ने 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesरायपुर पुलिस ने 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सार्वजनिक सड़क में जुएं की महफिल बनाए हुए थे। इस बात की भनक पुलिस को लग गई। पुलिस ने रेड मारकर आरोपियों को दबोच लिया है। आरोपियों के पास से कैश भी जब्त किए गए हैं।

2 अगस्त को गंज पुलिस को सूचना मिली किकेलकरपारा स्थित गली में सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोग ताश के माध्यम से जुआ खेल रहे हैं। आरोपियों ने हार जीत का दांव लगाया हैं। पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी कर ली। उनके पास से ताश और 32 हजार कैश भी जब्त किए है।

ये आरोपी हुए अरेस्ट

  1. नदीम खान (37 साल), बीरगांव, रायपुर
  2. जलील अहमद (उम्र 34 साल) बोरियाखुर्द, रायपुर
  3. सुकुन खान (23 साल) बोरियाखुर्द, रायपुर
  4. रईस अली (32 साल) सुपेला, दुर्ग
  5. अनिस अहमद खान (30 साल) नहरपारा, रायपुर
Exit mobile version