मिली जानकारी के मुताबिक केरलापाल थाने से जिला पुलिस, डीआरजी व सीआरपीएफ की 159वीं बटालियन की संयुक्त पार्टी को गोगुंडा की पहाड़ी पर नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर रवाना किया गया था।
इस दौरान संयुक्त पार्टी ने अलग-अलग टीमों में बंटकर गोगुंडा, पोंगाभेज्जी, सिमेल, खुंडूशपारा सहित आस-पास गश्त-सर्चिंग अभियान चलाया। इसी बीच संदिग्ध लोगों को देखकर जवानों ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया और उनसे पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने नक्सली संगठन के लिए काम करने की बात कही।
पकड़े गए संदिग्धों में गोगुंडा पंचायत मिलिशिया कमांडर 2 लाख के Fनामी पोड़ियाम नंदा 40 वर्ष, गोगुंडा पंचायत मिलिशिया सदस्य हेमला जोगा 28 वर्ष व हेमला गंगा 45 वर्ष को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 3-3 किलो वजनी 2 टिफिन बम, 3 नग डेटोनेटर, 2 नग जिलेटिन रॉड, 2 मीटर कोर्डेक्स वायर, 18 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, 2 नग बैटरी जब्त की गई। पूछताछ में नक्सलियों ने बताया कि टिफिन बम व विस्फोटक उन्होंने जवानों के आने-जाने वाले रास्ते में प्लांट कर उन्हें नुकसान पहुंचाने की बात कही।