बालोद जिले में शेयर ट्रेडिंग में अधिक लाभ दिलाने का झांसा देकर बीएसपी के इंजीनियर से 35 लाख 86 हजार रुपए की ठगी

Chhattisgarh Crimesबालोद जिले में शेयर ट्रेडिंग में अधिक लाभ दिलाने का झांसा देकर बीएसपी के इंजीनियर से 35 लाख 86 हजार रुपए की ठगी की गई। इस मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह के 3 आरोपियों को राजस्थान के झुंझुनूं जिले से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 लाख रुपए कैश, 6 मोबाइल और कई बैंकों का चेकबुक बरामद किया है। साथ ही उनके खातों में जमा करोड़ों रुपए की राशि भी सीज की गई है। घटना दल्लीराजहरा थाना इलाके की है।

जानिए क्या है पूरा मामला ?

दल्लीराजहरा थाना प्रभारी रविशंकर पांडेय ने बताया कि, 17 जुलाई 2025 को बीएसपी के एक इंजीनियर ने थाने में लिखित शिकायत दी कि, उन्हें 28 मई से 30 जून के बीच एक शेयर ट्रेडिंग ग्रुप में जोड़ा गया था। जहां उन्हें ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा दिया गया।

इसी बहाने उनसे कई किस्तों में UPI और RTGS के माध्यम से कुल 35 लाख 86 हजार 740 रुपए वसूले गए। जब लाभ नहीं मिला और संपर्क टूट गया, तब पीड़ित ने साइबर ठगी की शिकायत की। शिकायत पर थाना राजहरा में बीएनएस की धारा 317(4), 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।

3 आरोपी गिरफ्तार

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम ने झुंझुनूं जिले में कैंप कर स्थानीय सूत्रों और पुलिस के सहयोग से आरोपियों की जानकारी जुटाई और योजनाबद्ध ढंग से घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में रामनिवास मुंड (36) निवासी ग्राम खुदास, मनीष कुमार (26) और विवेक दतुसेलिया (26) दोनों निवासी ग्राम कैसेरु राजस्थान शामिल हैं।

चेकबुक, फोन समेत कई सामान जब्त

पुलिस ने आरोपियों के पास से एचडीएफसी, केनरा और आईडीबीआई बैंक की चेकबुक, ठगी में इस्तेमाल 6 मोबाइल और तीन लाख नगद जब्त किया है। बैंक खातों में धोखाधड़ी की रकम जमा पाई गई है। जिसे सीज कर दिया गया है।

Exit mobile version