बलौदाबाजार जिले में पुरानी रंजिश के चलते दो गांवों के बीच हुई मारपीट खूनी संघर्ष में बदल गई

Chhattisgarh Crimesबलौदाबाजार जिले में पुरानी रंजिश के चलते दो गांवों के बीच हुई मारपीट खूनी संघर्ष में बदल गई। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।

जानिए पूरा मामला

कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम झबड़ी और मड़कड़ा गांव के युवकों के बीच 12 जुलाई को पुरानी रंजिश के कारण जबरदस्त मारपीट हुई थी। मड़कड़ा गांव के युवकों ने इस मामले में कसडोल थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। लेकिन 18 दिनों तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से युवकों में बदले की भावना जाग उठी।

बदले की भावना से की युवक की हत्या

1 अगस्त को जब झबड़ी गांव के दो युवक मड़कड़ा गांव के पास से गुजर रहे थे, तब मड़कड़ा गांव के कुछ युवकों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में नानू कौशिक नामक युवक की मौत हो गई और मेमचंद कौशिक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज जारी है।

हत्या के बाद जब पुलिस आरोपियों की तलाश में मड़कड़ा गांव पहुंची, तो ग्रामीणों ने पुलिस को घंटों तक रोके रखा। उनका आरोप था कि अगर 12 जुलाई की घटना में झबड़ी गांव के आरोपियों को समय पर गिरफ्तार किया गया होता, तो यह स्थिति नहीं आती।

अब तक कुल 12 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

काफी समझाइश के बाद पुलिस ने हत्या में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही 12 जुलाई के मारपीट मामले में भी 20 दिन बाद 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जब पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना ला रही थी, तब गांव के युवकों ने पुलिस वाहन पर पथराव किया, जिसके बाद 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अभी भी मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और ग्रामवासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

पुरानी रंजिश से हुई हत्या

बलौदाबाजार एसपी भावना गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हत्या 12 जुलाई को हुई मारपीट की घटना का ही नतीजा है। दोनों गांवों के बीच चुनावी रंजिश पहले से चली आ रही थी, जिससे विवाद बना हुआ था। मृतक युवक और उसके साथियों ने 12 जुलाई को गांव में मारपीट की थी, जिसके चलते यह गंभीर वारदात हुई।

इस मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और कुछ अन्य की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। गांव में फिलहाल स्थिति शांत है और माहौल पूरी तरह नियंत्रण में है। स्थानीय लोगों को शांति बनाए रखने की समझाइश दी गई है।

Exit mobile version