जिला अध्यक्ष अमन शर्मा ने कहा कि, हम सुबह 10 बजे सभी युवा कांग्रेस के साथी बेरोजगारी की गंभीर स्थिति, अधूरे विकास कार्य, ग्रामीण क्षेत्रों की बदहाल व्यवस्था को दूर करने सहि
महासचिव रवि राय को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार
उससे पहले कोटमी पुलिस ने मुझे और मेरे साथियों को घर से उठा लिया। साथ ही महासचिव रवि राय और उनके साथियों को गौरेला पुलिस ने उनके घर से उठा लिया। हमको नजरबंद कर दिया गया है। इस तानाशाही रवैया से युवा कांग्रेस डरने वाली नहीं है। भाजपा की तानाशाह सरकार हमको दबा सकती है, हमारी आवाज को नहीं दबा सकती।
डिप्टी सीएम नगर पालिका गौरेला-पेंड्रा में करेंगे विकास कार्यों के लोकार्पण
बता दें कि डिप्टी सीएम अरुण साव आज गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के एक दिवसीय दौरे पर हैं। वे नगर पालिका गौरेला और पेंड्रा के विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।
वे नगर पालिका पेंड्रा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और नगर पालिका गौरेला में डॉ. भंवर सिंह पोर्ते की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसी दौरान अमन शर्मा ज्ञापन देने और विरोध करने वाले थे।