वहीं, जगदलपुर के परपा थाना क्षेत्र में शनिवार को पत्थर खदान के गड्ढे में भरे पानी में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई। SDRF और ग्रामीणों ने मिलकर दोनों के शवों को पानी से बाहर निकाला। पोस्टमॉर्टम के लिए शवों को मेडिकल कॉलेज लाया गया है।
पहली घटना- अंबागढ़ चौकी की में 3 बच्चे डूबे
पहली घटना मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले की है। अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के छछानपाहरी गांव नव्यांश (6), लक्ष्य साहू (7) और खेमांशू (7) रविवार को स्कूल की छुट्टी होने दिन में घर के बाहर खेल रहे थे। उनके माता-पिता खेत में काम करने गए थे।
इस दौरान खेलते-खेलते तीनों बच्चे गांव के कर्मा मंदिर के पास नए तालाब में नहाने चले गए। नहाते समय तीनों बच्चे तालाब के गहरे हिस्से में चले गए। वहां अधिक पानी होने के कारण वे डूब गए। काफी देर तक बच्चे घर नहीं लौटे, तो खेत से वापस आने के बाद परिजन उन्हें खोजने निकले।