डीएसपी विंकेश्वरी पिंदे के नेतृत्व में गठित टीम ने 3 अगस्त को आरोपी सुनील तेता के पास से 2 बोतल सिम्बा और 2 पौवा जम्मू अंग्रेजी शराब जब्त की है। कुल 2.65 लीटर शराब की कीमत 1,680 रुपए आंकी गई है। 24 वर्षीय सुनील कुमार तेता कोदागांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत कार्रवाई की गई है।
3 लीटर शराब जब्त
इसी प्रकार आरोपी कामेश श्रीवास्तव के पास से 1 बोतल ब्लैक सुप्रीम ग्रेन अंग्रेजी शराब, 1 बीयर बोतल और 10 नग गोवा शराब जब्त की गई है। कुल 3 लीटर शराब की कीमत 3,100 रुपए है। 22 वर्षीय कामेश भवानी नगर का निवासी है। उसके खिलाफ भी आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत कार्रवाई की गई है।
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने गिरफ्तार
पुलिस को झुनियापारा चौक के पास सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने युगल किशोर मशीया और अदीम भगत को गिरफ्तार किया। युगल किशोर चिखलाकसा, जिला बालोद का रहने वाला है। जबकि अदीम भगत दल्लीराजहरा, जिला बालोद का निवासी है। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 36(च) के तहत कार्रवाई की गई है।