यानी अब केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को हाफ बिजली बिल की छूट मिलेगी, जिनकी मासिक खपत 100 यूनिट या उससे कम है। बिजली विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर सभी संबंधित एजेंसियों को पालन करने के निर्देश दिए हैं। वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इसे साय सरकार का तुगलकी फरमान बताया है।
कांग्रेस बोली- सरकार ने जनता को झटका दिया
साय सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि ‘यह छत्तीसगढ़ की जनता के साथ अन्याय है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बिजली की राहत छीन ली है। ये सिर्फ झटका नहीं, एक गहरा धोखा है।’
सुशील ने कहा कि भूपेश सरकार के समय 50 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक आधा बिजली बिल देना होता था, भले ही खपत ज्यादा हो। अब भाजपा सरकार ने यह योजना बंद कर दी है।